Instagram एक popular सोशल मीडिया प्लेटफार्म है| फोटो व विडियो शेयरिंग सोशल मीडिया प्लेटफार्म युवाओ के बीच काफी लोक प्रिये है जय्दातर (18 - 25 ) वर्ष ) के युवाओ के बीच | आम तौर पर यूजर फोटो, विडियो ,और स्टोरी को शेयर करने के लिए करते है| ऐसी स्थिति में आपकी फोटो या विडियो गलत हाथो में न लग जाये | जिसके कारण उसका दुरुपयोग हो | इसके लिए प्राइवेसी का खास ख्याल रखना चाहिये | आइये जानते है कैसे हम Instagram अकाउंट को ज्यादा सिक्योर रख सकते है |
- हटाये लोकेशन डाटा -आमतौर पर Instagram पर पोस्ट शेयर करने के दौरान यूजर लोकेशन सता को भी शेयर कर देते है | अगर प्राइवेसी के Purpose से चाहते है कि कोई आपकी लोकेशन डाटा को न देख सके , तो सबसे पहले अपनी पोस्ट में जाये , वहा टॉप में दाई और तीन डॉट दिखाई देगे |उसे ओपन करने के बाद एडिट के विकल्प को चुने | वहा पोस्ट के ऊपर लोकेशन की जानकारी होगी, उसे Remove कर सकते है | अगर आप चाहते है कि आपके Future के पोस्ट में भी लोकेशन डाटा शेयर न हो, तो Iphone यूजर सेटिंग मेनू में प्राइवेसी , फिर "लोकेशन सर्विस " में जाकर लोकेशन में 'Never' के विकल्प को चुन सकते है | इसके बाद कभी भी ऑटोमेटिकली आपके लोकेशन शेयर नहीं होगे |
- 2 फैक्टर ऑथेंटिकेशन- कोई आपके अकाउंट को गलत तरीके से एक्सेस न कर सके, इसके लिए 2 फैक्टर ऑथेंटिकेशन फीचर का इस्तेमाल करे इसके लिए अकाउंट को लोग इन करने के सेटिंग में
- यूजर को Block करे- कोई आपको परेशान करे तो आप दुसरे सोशल मीडिया साइट्स की तरह Instagram र भी यूजर को ब्लाक कर सकते है| इसके लिए सबसे पहले उस यूजर की प्रोफाइल पर जाये, वहा दाई और तीन डॉट दिखाई देगे , उस पर क्लिक करने के बाद 'ब्लाक' का विकल्प दिखाई देगा| उस पर टैप करने के बाद यूजर को ब्लाक कर सकते है |
- Hastag का इन्स्तेमाल - अगर आप पब्लिक Instagram पर Hastag का इस्तेमाल करते है है, तो पोस्ट क्रोस्स्पोंडिंग Hastag पेज पर दिखने लगती है| हलाकि कंटेंट की पहुच को बदने के लिए Hastag एक अच्छा विकल्प मन जाता है, लेकिन आप चाहते है कि फोटो और विडियो को हर कोई न देखे तो Hastag का कम इस्तेमाल करना फयेदेमन हो सकता है |
- प्राइवेसी मोड में करे स्विच -अपने प्राइवेसी को Instagram पर सिक्योर करने के लिए अपने पब्लिक अकाउंट को प्राइवेट अकाउंट में स्विच कर सकते है, इसे करने के बाद आपके फोल्लोवेर्स ही आपकी प्सोत देख सकते है| इसके लिए आपको 'प्राइवेसी एंड सिक्यूरिटी ' के आप्शन में जाना | यहाँ पर प्राइवेसी आपको अकाउंट प्राइवेसी का आप्शन मिलेगा | इस पर टैप करने के बाद आपको प्राइवेट अकाउंट में स्विच करने आप्शन दिखाई देगा |
No comments:
Post a Comment